एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को वितरित किये गए सहायक उपकरण
Author: सीमा पाल , 30 Jun 2022
भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, जयति भारतम एवं पर्किंस इंडिया द्वारा संचालित प्रोजेक्ट आईडीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों में आत्म विश्वास एवं उत्साह देखने को मिला।संस्था की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर डॉ. रेनू अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। रेनू अग्निहोत्री ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के बाद दिव्यांगों को संबोधित किया।
डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम दिव्यांगों हेतु नेशनल करियर सर्विस सेंटर (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ) कानपुर के सहायक निदेशक परवेज आलम एवं उनकी टीम के मनोज पांडेय (करियर सहायक), आनंद प्रकाश विश्वकर्मा (एफए) और उज्जवल दीक्षित (डब्ल्यूएसए) के प्रयासों एवं एलिम्को के हरिशंकर (ऑडियोलॉजिस्ट) तथा अमित कुमार( पीएनओ) के सहयोग से संभव हो सका।
दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में सीतापुर में लगभग 192 और लखनऊ में गोसाईगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमनापुर कोरियानी के ग्राम प्रधान आदित्य सिंह एवं पंचायत सचिव केस राम सिंह की उपस्थिति में लगभग 127 दिव्यांगजनों को इस योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
बड़े शहर बड़ी ख़बरें