मंकीपॉक्स को लेकर यूपी एलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
Author: सीमा पाल , 09 Jun 2022
स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर राज्यों को अलर्ट करते हुए लक्षण व इलाज के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत सीएम योगी ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के निर्देश दिया है। सीएम योगी ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को मंकीपॉक्स के संबंध में जागरुक करने को कहा। इसके साथ ही मंकीपॉक्स के मरीज मिलने पर तुरंत मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया।
बता दें, कोरोना वायरस की गति में ब्रेक लगाने के बाद कई देशों में मंकीपॉक्स के केसों को देखते हुए योगी सरकार ने इस संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में भले ही इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मरीज मिलने पर तत्काल प्रभाव से भर्ती कर इलाज किया जा सकें।
24 घन्टे 24 खबर