जम्मू के भदरवाह मंदिर में हुई तोड़फोड़ से नाराज जम्मू के लोग सड़कों पर उतरें
Author: सीमा पाल , 06 Jun 2022
जम्मू कश्मीर के
डोडा जिले में बने प्राचीन वासुकी नाग मंदिर पर रविवार देर रात कुछ आराजक तत्वों ने हमला कर दिया। जम्मू में भदरवाह को भद्रकाशी के नाम से भी प्रचलित वासुकी नाग मंदिर में हमलावरों ने तोड़फोड़ की। लोगों की आस्था का केंद्र बने वासुकी नाग मंदिर पर तोड़फोड़ होने से आहत कश्मीरी हिंदू आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जम्मू में पिछले कई दिनों से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया
जा रहा है। सुबह वासुकी नाग मंदिर में पुजारी के पहुंचने पर घटना का पता चला। खबर फैलते ही लोगों ने
भदरवाह मंदिर के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान कश्मीरी हिंदुओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया। बताया जा रहा है कि देश में भाजपा सरकार द्वारा कश्मीर फाइल फिल्म को राजनीतिक मुद्दा बनाने के बाद कश्मीरी हिंदुओं को आतंकी निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ सप्ताह से जौश-ए-मोहम्मद के आतंकी कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या कर रहे हैं।
बड़े शहर बड़ी ख़बरें