ताज़ा खबर
अनंतनाग में सेना ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले आतंकी मार गिराया Author: सीमा पाल , 04 Jun 2022

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जवानों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। सेना द्वारा मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखता था। वहीं कल से चल रही सेना की आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। इसके अलावा गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक भी जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनंतनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। माना जा रहा है कि इस इलाके में कुछ और आतंकी अभी छिपे हो सकते हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि  एनकाउंटर में सेना के 3 जवान और 1 नागरिक के घायल होने पर सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया। बेस अस्पताल में सभी की हालत स्थिर है।


बड़े शहर बड़ी ख़बरें
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!