बरेली में एलायंस बिल्डर के कार्यालय की नाप जोख शुरू, सीलिंग की जमीन बेचने का आरोप
11 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के बरेली में एलायंस बिल्डर के स्टेडियम रोड स्थित कार्यालय की शनिवार को नाप जोख शुरू हो गई। राजस्व और पुलिस की टीम साथ पहुंची। टीम ने कार्यालय की नाप जोख पूरी की।
बता दें कि एलायंस बिल्डर्स के निदेशक रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, हनी कुमार भाटिया, सतवीर सिंह, युवराज सिंह पर इज्जतनगर थाने में गैंगस्टर की प्राथमिकी लिखी हुई है। आरोपितों पर सीलिंग की जमीन बेचने का आरोप है।
गैंगस्टर एक्ट में आरोपितो की 35.11 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। पुलिस आरोपितो की प्रेमनगर, बारादरी क्षेत्र में स्थित कोठियों पर ताला लगा चुकी है। गैंगस्टर एक्ट में ही अन्य संपत्तियों पर शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में शनिवार से स्टेडियम रोड स्थित कार्यालय की शुरू हो गई।
जांच में आरोपितों की जो मुखौटा कंपनियां सामने आई थी, उन सभी का कार्यालय आरोपितो ने इसी को बना रखा था। सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अपराध