ताज़ा खबर
11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेंगी अधिकतर ट्रेनें, वाहनों के लिए भी बदला रहेगा रूट 11 Mar 2023

पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले औड़िहार-भटनी रेलखंड स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसके तहत 11 से 30 मार्च तक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल के औड़िहार-भटनी रेलखंड पर स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य होने के कारण 11 से 30 मार्च तक गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेशन किया गया है।

वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी एवं 05172 शाहगंज-बलिया व 05167/05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 से 30 मार्च तक निरस्त किया गया है।

वहीं अमृतसर से 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 मार्च को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-छपरा के स्थान पर लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

जयनगर से 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी छपरा-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

दरभंगा से 13, 20 एवं 27 मार्च को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते जाएगी।

अजमेर से 14, 16, 20, 21, 23, 27 एवं 28 मार्च को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।

छपरा से 22, 25, 26, 28 एवं 29 मार्च, को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते गुजरेगी। सूरत से 26, 27 एवं 29 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते जाएगी।

गोरखपुर से 26 मार्च को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- भटनी-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-शाहगंज के रास्ते जाएगी।

अमृतसर से 25 मार्च को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी। छपरा से 30 मार्च को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

जिला
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!