नोएडा में आरटीई के तहत 12 मार्च को लाटरी में 4698 छात्रों को होगी सीट अलॉट
11 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण के सत्यापन में सबसे अधिक फार्म ग्राम पंचायत और वार्ड से बाहर आने वाले स्कूलों में आवेदन करने वाले निरस्त किए गए है। 10 मार्च को देर रात तक चले सत्यापन में खंड शिक्षा अधिकारी ने 777 और बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर 286 फार्म को निरस्त किया गया है।
पहले चरण की प्रकिया में 5761 छात्रों ने आरटीई के तहत 28 फरवरी तक आवेदन किया था, जिसमें 1063 छात्रों के फार्म निरस्त हो गए है। 12 मार्च को निकलने वाली लाटरी में 4698 छात्रों को निजी स्कूल की 25 प्रतिशत सीट अलाट होगी। स्कूलों के आरटीई के तहत पहले चरण में प्रवेश चार अप्रैल तक लेना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि पहले चरण के सत्यापन में 1063 छात्र बाहर हो गए है। सबसे अधिक छात्रों के आवेदन ग्राम पंचायत और वार्ड से बाहर स्कूलों में आवेदन करने के कारण निरस्त किए गए है।
अभिभावकों को पिछले सत्र में ही जानकारी दी गई थी कि ग्राम पंचायत और वार्ड से बाहर स्कूलों में आवेदन नहीं करना है। उसके बाद भी अभिभावकों ने ग्राम पंचायत और वार्ड से बाहर आने वाले स्कूलों में आवेदन किया। कई अभिभावकों ने पूरे दस्तावेज अपलोड नहीं किए। दूसरे जनपद के छात्रों ने भी आरटीई के तहत प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया था,जिनके आवेदन निरस्त कर दिए गए है।
उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध किया हैं कि दूसरे चरण की प्रकिया 14 मार्च से शुरू होने वाली हैं। दूसरे चरण में आवेदन करने वाले अपने ग्राम पंचायत और वार्ड में आने वाले स्कूलों में ही फार्म भरें। छह अप्रैल तक यह प्रकिया चलेगी।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले करीब 15 से अधिक छात्रों के दस्तावेज साफ नहीं दिखाई देने के चलते निरस्त कर दिए गए है। कई छात्रों के अभिभावकों ने दस्तावेज साफ अपलोड नहीं किए। आरटीई की वेबसाइट पर दस्तावेज सही से दिखाई नहीं देने के चलते खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए है। नोएडा में रहने वाले अभिभावक सुनील ने बताया कि उनके बच्चे का फार्म निरस्त कर दिया गया। जबकि उन्होंने दस्तावेज सही तरीके से अपलोड किए थे।
शिक्षा