मेरठ जिले में स्कूल बस ने छात्रा को कुचला, बच्ची की मौके पर मौत
11 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया। समसपुर मार्ग स्थित होली चौक के समीप एक स्कूल की बस ने छात्रा को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ड्राइवर के पीछे गाड़िया दौड़ाई तो आरोपित ड्राइवर भागने की प्रयास करने लगा। जिसके बाद भीड़ ने पकड़कर ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम गृह भेजा है।
इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़-समसपुर मार्ग पर स्थित होली चौक के समीप हैडवे कालेज की बस बच्चों को छुट्टी के बाद लेकर जा रही थी। बस से 4 वर्षीय मासूम आसिफा पुत्री सोनू निवासी पैठचौड़ा लावड़, उतर रही थी। ड्राइवर ने अनुमान लगाया कि बच्ची बस से नीचे उतर गई है। जिसके बाद उसने बस को आगे बढ़ा दिया। बच्ची बस के पीछे पहिये के नीचे कुचल गई और मौके पर ही उसकी माैत हो गई।
हादसे वाली जगह के पास में शादी समारोह चल रहा था। यहा एकत्र भीड़ ने ड्राइवर का पीछा किया और उसे समसपुर गांव से पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से ड्राइवर को छुड़ाया। भीड़ ने ड्राइवर जमकर धुनाई कर दी। पुलिस आरोपित ड्राइवर को थाने ले गई। आक्रोशित भीड़ व परिजन स्कूल के मालिक को मौके पर बुलाने की बात करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम भेजा।
जिला