आजमगढ़ में सेना का फर्जी अधिकारी गिरफतार, समाज में जमाता था रौब
11 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सेना का फर्जी अधिकारी बन कर समाज में अपनी रौब जमाने वाला आरोपित संतोष यादव को पुलिस ने कल्यानपुर यादव बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तलाशी में उसके पास से कैंटीन स्मार्ट कार्ड की छाया प्रति, एनपीएस की छाया प्रति, दो वाकी टाकी सेट, चार्जर, मोबाइल मिला।
कप्तानगंज थाने के एसआइ बेचू प्रसाद यादव को शुक्रवार को सूचना मिली कि कल्यानपुर की तरफ से एक क्रेटा कार से आर्मी का बोर्ड लगाए व नकली वर्दी पहने एक युवक आ रहा है। कल्यानपुर में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। कुछ ही देर बाद कल्यानपुर यादव बस्ती की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी।
पुलिस के इशारे पर कार रुकी तो ड्राइविंग सीट पर बैठे आर्मी आफिसर का ड्रेस पहने व्यक्ति ने नीचे उतकर खुद को लेफ्टिनेंट बताते अपना परिचय पत्र दिया। जिस पर अंग्रेजी में लेफ्टिनेंट कैप्टन बैच नंबर 183 संतोष यादव निवासी कंधेरी, मऊ के साथ ड्यूटी फार्म ऋषिकेश बी-एन 143 भर्ती बोर्ड अंकित था।
गहराई से पूछताछ की गई तो फर्जीवाड़ा का पता चल गया। उसने बताया कि समाज में रौब जमाने के लिए वर्दी धारण किया था। कप्तानगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
अपराध