ताज़ा खबर
गोरखपुर में मां को गाली दे रहे पुलिसकर्मियों को रोकना पड़ा भारी, बेटे को जेल में डाल दिया 11 Mar 2023

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिला को गाली दे रहे पुलिसकर्मियों ने रोकने पर उसके बेटे को बेरहमी से पीट दिया। विरोध करने पर शांतिभंग में चालान भी कर दिया। गुरुवार को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंची महिला ने प्रार्थनापत्र देकर आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी ने सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी है। जंगल सिकरी निवासी विश्वजीत उर्फ कन्हैया को होली के दिन खोराबार थाना पुलिस पकड़कर ले आई और गुरुवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। युवक की मां ममता देवी का आरोप है कि होली के दिन शाम को दारोगा व सिपाही घर पहुंचे और छोटे पुत्र गोलू को पूछने लगे।

उसने बताया कि साहब वह बाजार गया है तो गोली देने लगे। इसी दौरान बड़ा बेटा विश्वजीत उर्फ कन्हैया आ गया और गाली देने से मना किया तो दारोगा व सिपाही उसे पीटने के बाद अपने साथ थाने लेकर चले गए। वह थाने पहुंची तो बेटे को छोड़ने के लिए रुपये की मांग करने लगे।

असमर्थता जताने पर रात में बेटे को लाकअप में भी पीटा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनता दर्शन में शिकायत लेकर पहुंची महिला के आरोप की जांच सीओ कैंट योगेंद्र सिंह कर रहे हैं। 72 घंटे में उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस दारोगा व सिपाही पर युवक की पिटाई का आरोप है वो पहले से चर्चित हैं। दारोगा पर गंभीर आरोप लगने पर पूर्व में कार्रवाई भी हो चुकी है।

अपराध
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!