ताज़ा खबर
अग्निवीर की भर्ती में पहले देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, फिर होगी शारीरिक परीक्षा 06 Mar 2023

अग्निवीर की भर्ती में कुछ बदलाव किए गए हैं। शारीरिक परीक्षा कराने के बोझ को कम करने के लिए अब सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को आनलाइन कामन इंट्रेस एग्जाम देना होगा। इसके बाद शारीरिक परीक्षा और बाद में मेडिकल होगा। यह जानकारी बरेली एआरओ के कर्नल परब अमित आनंद ने प्रेस काफ्रेंस में दी।

कर्नल परब ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया अब तीन चरणों में होगी। इसमें पहले चरण में ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ववत है। इसमें आवेदक आधार कार्ड या दसवीं की मार्कशीट के साथ आवेदन कर सकता है। अन्य प्रमाण पत्रों को भी डिजिलाकर में डालने के बाद अपलोड करना होगा।

इसके बाद आ वेदक के पास मोबाइल पर एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। दूसरे चरण में कामन इंट्रेस एग्जाम होगा, जिसमें पास करने वाले शारीरिक परीक्षा देंगे।

तीसरे और अंतिम चरण में मेडिकल होगा, जिसके बाद लिस्ट बनाई जाएगी। लिखित परीक्षा पहले होने से शारीरिक परीक्षा कम आवेदकों की करानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि देश भर में 176 स्थानों पर परीक्षा होगी, जिसमें बरेली एआरओ के बरेली और सीतापुर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस दौरान सागर कुमार और रोहित दाहिया भी मौजूद रहे।

बरेली एआरओ के अंतर्गत 12 जिलों में बरेली के साथ ही बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों को शामिल किया गया।

सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करने वालों की परेशानियों का निस्तारण करने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया, जिसके माध्यम से उनकी समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। आनलाइन कामन इंट्रेस एग्जाम से संबंधित प्रश्न हेल्प डेस्क नंबर 7996157222 पर पूछकर संदेह दूर कर सकते हैं।

शिक्षा
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!