सब्जी विक्रेता के खाते में मिले 172.81 करोड़ रुपये, घर पर ताला लगाकर विक्रेता गायब
06 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक सब्जी विक्रेता के बैंक खाते में 172.81 करोड़ रुपये आ गए। उसे यह बात आयकर विभाग के नोटिस से पता चली। फिलहाल पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। वहीं, घबराकर सब्जी विक्रेता अपने घर में ताला लगाकर कहीं चला गया है।
करीब छह माह पहले मैगरराव पट्टी निवासी सब्जी विक्रेता विनोद रस्तोगी के पास आयकर विभाग, वाराणसी का नोटिस आया था। नोटिस के अनुसार उसके यूनियन बैंक के खाते में 172.81 करोड़ रुपये हैं और इसका टैक्स नहीं भरा गया है।
विनोद घबराकर आयकर विभाग के आफिस पहुंचा और अपने खाते का विवरण दिया। तब उसे पता चला कि उसके नाम से एक और खाता चल रहा है, जिसके बारे में उसे पता ही नहीं था। उसने कहा कि इस पैसे से उसका कोई लेना-देना नहीं है। किसी ने उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके खाता खोल लिया है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच कर तथ्य तक पहुंचेंगे। बीते 26 फरवरी को जिले के आयकर विभाग से एक बार फिर उन्हीं पैसों के लिए नोटिस भेज दिया गया है। इस बार पूछा गया है कि इतने रुपये कहां से आए और इसका स्रोत क्या है?
नोटिस लेकर चार मार्च को वह गहमर थाने गया और प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को सारी बात बताई। वहां से उसे साइबर सेल भेजा गया। वहां उससे उचित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि जांच को पूर्ण किया जा सके।
भ्रष्टाचार