ताज़ा खबर
यूपी के 5 जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 10 परीक्षार्थियों पर नियुक्त होगा एक इंस्ट्रक्टर 04 Mar 2023

भारतीय सेना की ओर से सत्र 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार लिखित पहले की जा रही है। इस बाबत पांच जिलों में चार से पांच परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। सेना भर्ती कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भर्ती निदेशक ने बताया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर मुरादाबाद, गाजियाबाद और सहारनपुर में परीक्षा केंद्र बनेंगे। अभ्यर्थियों को इन्हीं जिलों में से केंद्र का ऑप्शन भरना है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में हर परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में 10 परीक्षार्थियों पर एक इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए जाएंगे, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इनमें पेपर खोलने से लेकर उत्तर देने आदि में यदि कोई दिक्कत होगी तो वह इंस्ट्रक्टर से पूछ सकेंगे। फॉर्म भरने में कोई भी समस्या होने पर या गड़बड़ी होने पर अभ्यर्थी ऑनलाइन भी सुधार कर सकते हैं और सेना भर्ती कार्यालय मैं भी पहुंचकर संशोधन करा सकते हैं।

डिजिलॉकर से अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करेगा तो उनके आवेदन सत्यापन के बाद निरस्त कर दिए जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरे। साइबर कैफे से भी भरवा रहे हैं तो सामने भरवाए जिससे जानकारी सही और सटीक रहे। ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड ध्यान से सुरक्षित रखें। भर्ती रैली के पंजीकरण से लेकर नियुक्ति तक उसी ईमेल आईडी पर सारी जानकारी आएगी। यदि किसी कारण पासवर्ड भूल जाए या खों जाए तो उसे बदल ले या सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से बदलवा लें।

बदले पैटर्न में इस बार पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी और उन्हें ही भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। भर्ती रैली में दौड़ से लेकर मेडिकल व अन्य गतिविधियां पहले की ही तरह सामान्य चलेंगी। लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पद के अनुसार सभी पाठ्यक्रम पहले की तरह ही हैं। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी। इस बाबत मेरठ सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों में से पांच जिलों में चार से पांच परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

आनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक चलेंगे। मेरठ कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं। सीईई यानी कामन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। मेरठ भर्ती कार्यालय के अंतर्गत मेरठ जिले के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों के युवाओं को आनलाइन पंजीकरण कराना है।

अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ ही शुल्क भी आनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपये ही जमा करने हैं। आनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। आधार कार्ड सीईई और इसके बाद सेना भर्ती रैली में लेकर आना अनिवार्य है। आनलाइन पंजीकरण और आवेदन फार्म भरने में किसी भी तरह की मदद के लिए सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक युवा संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही मेरठ कार्यालय को 0121-2990116 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि अग्निवीर भर्ती के तहत आनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं।

शिक्षा
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!