गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने खोली नगर निगम की पोल, पेयजल आपूर्ति के दावे निकले फेल
03 Mar 2023
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा शहर के अनेक इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट ने इन सभी दावों की पोल खोल दी है। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर चार दिन में 205 पानी के नमूने एकत्र करके जांच को भेजे थे। इनमें से 74 नमूने फेल पाए गए हैं। कई इलाकों का पानी सेहत के लिए खतरनाक पाया गया है। इसके अलावा पानी का रंग काला और पीला भी मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पाया गया है कि कई इलाकों में सीवर के पानी की सप्लाई भी नलों में हो रही है। विभाग का मानना है कि सीवर की लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी की पाइप लाइन के साथ जुड़ने से ऐसा हो रहा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि इस गंदे पानी के पीने से जल जनित रोगों के फैलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जहां जहां पानी के नमूने फेल पाए गए वहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले दो-तीन दिन में संबंधित इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल जनित रोग की रोकथाम को लेकर सेहत की जांच एवं दवाइयों का वितरण कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम जीडीए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर संबंधित मामले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने का अनुरोध किया है।
भ्रष्टाचार