ताज़ा खबर
काशी में एक दिन पहले खेली जाएगी होली, 8 मार्च को लग रही चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 03 Mar 2023

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इस बार एक दिन पहले होली मनाई जाएगी। देश में 8 मार्च को होली खेली जानी है लेकिन वाराणसी में एक दिन पूर्व 7 मार्च को ही होली खेली जाएगी। 

बता दें, इस बार होली के त्योहार की तारीख को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि कई जगह 7 मार्च को तो कहीं 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। कई पंचांगों के अनुसार होली 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं काशी के विद्वानों की मानें तो वाराणसी में इस साल होली का त्योहार 7 मार्च और अन्य स्थानों पर 8 मार्च को मनाया जाएगा। 

वाराणसी में एक दिन पहले मनने वाली होली को लेकर बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर और काशी विद्वत परिषद के संबद्ध विद्वान डॉ. विनय पांडेय ने कहा है कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4.18 बजे से शुरू होगी, जो 7 मार्च को शाम 5.30 बजे खत्म होगी। फिर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शुरू होगी। शास्त्री विधान के अनुसार प्रतिपदा तिथि उदया तिथि में है, तो चैत्र प्रतिपदा 8 मार्च को होगी, इसलिए काशी को छोड़कर पूरे देश में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी।

इसके साथ ही विनय पांडेय ने होलिका दहन को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि होलिका दहन 6 मार्च को प्रदोष काल व्यापनी पूर्णिमा को होना है। वहीं उन्होंने कहा कि काशी की होली मनाने की अलग परंपरा है, यहां पर रात को होलिका दहन होता और फिर अगले दिन होली मनाई जाती है। वहीं होलिका दहन के अगले दिन काशीवासी चौसठवीं देवी योगिनी की भी यात्रा धूम-धाम के साथ निकालते हैं। काशी के लोगों के लिए यह काफी पुरानी परंपरा है और इसे काफी समय से निभाया जा रहा है।

इस साल होली 8 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 7 मार्च को होगा। पूर्णिमा तिथि 7 मार्च को शाम 4:17 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन 8 मार्च को शाम 6:09 बजे समाप्त हो रही है। इससे पहले मथुरा के बरसाना में मंगलवार (28 फरवरी) को होली मनाई गई। 


धर्म
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!