ताज़ा खबर
गोरखपुर में चलाए गए बॉर्डर सील अभियान में पकड़ी गई बड़ी टैक्स चोरी 02 Mar 2023

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) द्वारा दो दिन पहले अवैध लोहे का स्क्रैप लदे पकड़े गए 28 ट्रकों के मामले में विभाग ने जांच तेज कर दी है। अब तक की जांच में 23 के पास से फर्जी ई-वे बिल मिलने की पुष्टि हो चुकी है। अब विभाग यह जांच कर रही है कि कैसे अवैध तरीके से व्यापार करते हुए ये कर चोरी कर रह थे। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने संबंधित प्रांतों को सूचना प्रेषित कर बता दिया है कि उनके यहां अवैध व फर्जी फर्में कार्यरत हैं।

राज्य कर विभाग के गोरखपुर जोन की ओर से चलाए गए बॉर्डर सील अभियान के बाद ई-वे बिल जांच के दौरान टैक्स चोरी के सिंडिकेट चलने का मामला पकड़ में आया। पकड़े गए ट्रकों चालकों द्वारा दिए गए ई-वे बिल के साथ-साथ खरीदने व बेचने वाली फर्मों के नाम व पता भी फर्जी मिले हैं। दो दिवसीय अभियान में पकड़े 28 ट्रकों में से सिर्फ पांच ट्रक चालकों ने ही ई-वे बिल उपलब्ध कराए थे। विभाग की ओर से ई-वे बिल की प्रारंभिक जांच में बिहार व पंजाब की अधिकांश फर्मों को फर्जी पाया गया है। छत्तीसगढ़ व हिमाचल की फर्मों की अभी जांच चल रही है।

गोरखपुर जोन के एसआइबी व सचल दल की इकाइयों ने 26 ट्रक स्क्रैप व दो ट्रकों पर लोड होजरी जब्त कर संदिग्ध फर्मों की जांच शुरू की गई तो पता चला कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी हो रही है। टैक्स चोरों का सिंडिकेट कई राज्यों में फैला हुआ है। विभाग पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़ व हिमाचल की फर्मों की भी जांच करा रहा है।

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक विमल कुमार राय ने बताया कि जांच कराई जा रही है। अभी तक संबंधित प्रांतों में कराई गई जांच में ई-वे बिल के साथ ही वहां के व्यापारी भी फर्जी पाए गए हैं। विभाग माल के बराबर कर व अर्थदंड जमा कराने की तैयारी में जुट गया है।


भ्रष्टाचार
  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!