पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ाए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, 50 रुपये का हुआ इजाफा
01 Mar 2023
उत्तर प्रदेश में होली के सात दिन पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी इजाफा किया है। 14.2 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। गोरखपुर में अब नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1165 रुपये में मिलेगा। अभी इसकी कीमत 1115 रुपये थी।
19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में भी जबरदस्त इजाफा किया गया है। अब 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर 2274 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1923.5 रुपये थी। 10 किलोग्राम के कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत में भी 35.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 10 किलोग्राम का कंपोजिट गैस सिलेंडर 829.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 794 रुपये थी।
तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये के इजाफे के ऐलान के बाद अब राजधानी भोपाल में 1108.50 में एक गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे पहले भोपाल में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,058.50 थी। गैस सिलेंडर की कीमत में यह इस वर्ष की पहली वृद्धि है। इससे पहले जून 2022 में गैस सिलेंडर की कीमत में 53.50 रुपये की वृद्धि की गई थी। वहीं, मई 2022 में 53 रुपये का इजाफा किया गया था।
गौरतलब है कि स्थानीय टैक्स की वजह से घरेलू रसोई गैस की कीमत एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं। क्योंकि राज्य सरकारें भी गैस सिलेंडर पर वैट लगाती है। जिसकी दरें अलग-अलग राज्य में अलग-अलग है। गैस सिलेंडर की कीमतों में ये इजाफा ऐसे वक्त में किया गया है, जब देश में रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।
व्यापार