भारतीय टीम ने लखनऊ में दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को दी मात, भारत की धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान छक्का ना लगने का बन गया रिकॉर्ड
30 Jan 2023
भारतीय टीम ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन पर रोका दिया. लेकिन 100 रन का लक्ष्य हासिल करने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए.
सूर्यकुमार यादव के नाबाद 26 रन (31 गेंद) और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 15 रन (20 गेंद) की मदद से भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसे क्लोज मैच बताया और साथ ही उन्होंने पिच को लेकर नाराजगी भी जताई.
हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा, ” मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम इस मैच को जीतेंगे. हालांकि यह मैच काफी आखिर तक चला गया. इस तरह के मैच हमेशा यह महत्वपूर्ण होता है कि ज़्यादा पैनिक ना करें, हमने रिस्क नहीं लिया और सिंगल लेते रहे. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता.”
उन्होंने कहा, ” मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे. कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें.अगर यहां 120-130 रन बन जाते तो शायद यह विनिंग स्कोर होता.”
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिसमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि यह काफ़ी अच्छा मैच था. उन्होंने कहा, ” हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की.अंतिम ओवरों में सूर्या और हार्दिक ने काफ़ी शांत रह कर बल्लेबाजी की और वे वहीं सफल हो गए. अगर हम 130-140 बना लेते और मैच हमारे पक्ष में होता.”
खेल