14 दिसंबर को निर्वाचन आयोग जारी करेगा निकाय चुनाव की अधीसूचना, नतीजे घोषित होने में होगी देरी
Author: सीमा पाल , 07 Dec 2022
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने में अभी और समय लगेगा। निर्वाचन आयोग ने 14 दिसंबर के बाद चुनाव अधीसूचना जारी करेगा। पहले यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के अगले दिन यानी 9 दिसंबर को चुनाव का ऐलान किया जाना था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नगर निकाय चुनाव का आरक्षण काफी देरी से जारी किया गया है। यहीं कारण है कि चुनाव का ऐलान भी देरी से होगा।
बता दें, यूपी की 17 नगर निगम के मेयर 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष (चेयरमैन) का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था। आरक्षण की आपत्तियों को 12 दिसंबर की शाम तक शासन ने मांगा है। 12 दिसंबर को आरक्षण की आपत्ति आने के बाद 13 और 14 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण होगा।
जिसके चलते नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 14 दिसंबर के बाद ही लगने की उम्मीद है। इससे चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह से 15 जनवरी तक संपन्न होने की उम्मीद है। इस दौरान कड़ाके की ठंड और कोहरा होता है। मतदाताओं को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मतदान करना होगा। हालांकि नगर निकाय चुनाव का कार्यकाल अधिकांश निकाय में 5 जनवरी, और कुछ में 8 जनवरी तक है।
चुनाव-2022