दिल्ली एमसीडी चुनाव में 149 सीटों के नतीजे घोषित, आप ने 104 सीटों में जीत हासिल कर पार किया बहुमत
Author: सीमा पाल , 07 Dec 2022
दिल्ली एमसीडी चुनावों में 149 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। दिल्ली एमसीडी चुनावों में ‘आप’ बहुमत क पार पहुंच चुकी है। आम आदमी पार्टी 104 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 31 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 83 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 19 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 5 सीट जीत चुकी है और 5 सीटों पर आगे चल रही है। अभी भी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में मतगणना जारी है।

बता दें, दिल्ली एमसीडी के नतीजों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। बीजेपी के 15 साल का शासन दिल्ली नगर निगम से खत्म हो रहा है। आप ने अबतक 104 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। आम आदमी पार्टी का वोटशेयर करीब 43 प्रतिशत है जो पिछली बार के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है। बीजेपी का वोट शेयर 39 प्रतिशत दिख रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है।
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पूर्वाह्न 12.44 बजे उपलब्ध रुझानों के मुताबिक, ‘आप’ 104 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 31 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 83 सीटों पर विजयी घोषित की जा चुकी है, 19 सीटों पर उसे बढ़त हासिल हुई है।
रुझानों के अनुसार, कांग्रेस एमसीडी चुनावों में काफी पीछे चल ही है। पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत प्राप्त हुई है और छह सीटों पर वह आगे चल रही है। एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है।
चुनाव-2022