कुल्लू में अब 20 सितंबर को होगा पटवार सर्कल भर्ती के कर्मियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन
Author: सीमा पाल , 16 Sep 2022
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पटवार सर्कल में भर्ती होने वाले कर्मियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन अब 16 सितंबर के बजाय 20 सितंबर को होगा। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के पटवार वृतों में अंशकालीन कर्मियों की भर्ती के लिए दस्तावेज प्रक्रिया अपनाई जा रही है और आने वाले 20 सितंबर को अंशकालीन कर्मियों के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जाएगा।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि पटवार वृत किन्जा और चन्सारी में अंशकालीन कर्मियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन हालांकि पहले 16 सितम्बर को निश्चित किया गया था, लेकिन अब यह दस्तावेज मूल्यांकन 20 सितम्बर 2022 को एसडीएम कार्यालय कुल्लू में होगा। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणों से यह मूल्यांकन 16 सितम्बर को नहीं हो सकेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में शार्टलिस्ट किए उम्मीदवारों को आगामी 20 सितम्बर को एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
24 घन्टे 24 खबर