ताज़ा खबर
img

उरई में एसपी के भाई पर हमले के मामले में 11 लोगों पर मुक़दमा दर्ज

img

लखनऊ में 2027 तक बन जाएंगे एक दर्जन फ्लाईओवर व रेलवे ओवर ब्रिज

img

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट में लगी आग, वीनू और सई कर रहे थे शूट

अपराध

  • img
    बांदा में मुस्लिम युवक जबरन करा रहा महिला का मतांतरण, 4 साल से कर रहा यौन शोषण

    उत्तर प्रदेश के बांदा ज‍िले में एक और मतांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्‍ल‍िम युवक प‍िछले चार वर्षों से मह‍िला का जबरन यौन शोषण कर रहा है। इतना ही नहीं उसपर धर्म पर‍िवर्तन का दबाव भी बना रहा है। नरैनी के एक गांव निवासी महिला पति के निधन के बाद अपने पिता के घर दो बच्चों के साथ रहती थी। इसी बीच वह करतल निवासी मुस्लिम युवक वारिस खान के चक्कर में फंस गई। प्रेमजाल में फंसा कर वारिस उसे एमपी के पन्ना जिला ले गया और किराए के घर में रख शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के मुताबिक चार साल बाद अब वह मतांतरण कर निकाह का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

शिक्षा

  Like Us!
Follow Us!
Follow Us!
Subscribe Us!